गुड़गांव, अप्रैल 23 -- गुरुग्राम। जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर जालसाजों ने दो लाख रुपये की ठगी कर डाली। पीड़ित को विश्वास दिलाने के लिए मुनाफा कमा कर खाते में भी रुपये ट्रांसफर किए गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना मानेसर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फर्रूखनगर निवासी राहुल यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनको शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर मोटा मुनाफे का झांसा देते हुए टेलीग्राम के एक ग्रुप में शामिल किया गया। शुरूआत में ग्रुप में निवेश करने वालों को मोटा मुनाफा होने की बात चल रही थी। उसको देखकर उन्होंने भी शुरूआत में छह हजार 800 रुपये को निवेश उनके बताए खाते में भेज कर किया। उसके एवज में उनको मुनाफा भी दिया गया। दस बार में उनके द्वारा यूपीआई के माध्यम से दो लाख रुपयों को ट्रांसफर किया ग...