गुड़गांव, सितम्बर 28 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक बार फिर शेयर बाजार में निवेश के नाम पर गुरुग्राम के एक निवासी को निशाना बनाया है। शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा देकर अकाउंट खुलवाकर और पैसा निवेश करवाए गए। मोटा मुनाफे का झांसा देकर एक करोड़ 16 लाख 63 हजार रुपये की बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया। साइबर थाना पूर्व में शिकायत पर शुक्रवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता अंकूर गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 अगस्त 2025 से 22 सितंबर 2025 के बीच अज्ञात आरोपी ने उनसे संपर्क किया। आरोपी ने अंकूर गर्ग को शेयर बाजार में निवेश के लिए अकाउंट खुलवाया। उसमें पैसे निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। अंकूर गर्ग ने आरोपी के झांसे में आकर भारी-भरकम राशि निवेश कर दी। ...