नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- Stock Market Today: भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स गुरुवार को चार साल से अधिक समय में अपने बेस्ट वीक में प्रवेश कर गया था और इसी के साथ अब तक के हुए नुकसान की भी भरपाई हो गई। बीते सप्ताह सोमवार और शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद आज लॉन्ग वीकेंड के बाद सोमवार को शेयर बाजार ओपन हो गया है। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे की घोषणा के बाद शेयर बाजार में हुई खरीदारी और विदेशी फंडो के लगातार प्रवाह के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स सुबह 11 बजे कारोबार के दौरान 79,339.59 अंक पर पहुंच गया। इसमें 786.39 अंकों यानी 1% की तेजी देखी गई। वहीं, एनएसई निफ्टी 24,090.05 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसमें 238.40 (1.00%) अंकों की तेजी देखी...