नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- Stock Market Today: भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स गुरुवार को चार साल से अधिक समय में अपने बेस्ट वीक में प्रवेश कर गया था और इसी के साथ अब तक के हुए नुकसान की भी भरपाई हो गई। बीते सप्ताह सोमवार और शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद आज लॉन्ग वीकेंड के बाद सोमवार को शेयर बाजार ओपन हो गया है।सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 599.66 अंक की उछाल के साथ 79,152.86 अंक पर खुला और निफ्टी 152.55 अंक चढ़कर 24,004.20 अंक पर ओपन हुआ है। बाजार शुरुआती कारोबार (9.45 बजे) में ही तूफान बन गया और सेंसेक्स 607.71 (0.77 %) चढ़कर 79,160.91 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 166.50 (0.70%) चढ़कर 24,018.15 पर पहुंच गया।पिछले सप्ताह बाजार के हाल बता दें कि गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 1,509 अंक...