नई दिल्ली, जुलाई 27 -- Stock Market Outlook: स्थानीय शेयर बाजार के लिए यह सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव वाला रहने की संभावना है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा कई बड़ी कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजों, फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की कारोबारी गतिविधियों पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा कि व्यापक आर्थिक आंकड़ों की घोषणाएं, मासिक वाहन बिक्री के आंकड़े और वैश्विक बाजार के रुझान भी घरेलू बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।थाइलैंड और कंबोडिया पर भी रहेगी बाजार की नजर बाजार की निगाह अमेरिकी शुल्क लागू होने की समयसीमा (एक अगस्त) तथा थाइलैंड और कंबोडिया के बीच तनाव पर भी रहेगी। एक अगस्त को भारत सहित दर्जनों देशों पर अमेरिकी प्रशासन द्वारा लगाए गए जवाबी टैरिफ पर रोक की अ...