नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- शेयर बाजारों में Taurian MPS की शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई में 22.90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 210 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 220.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह भी पढ़ें- बीयर बेचने वाली कंपनी पर मेहरबान एक्सपर्ट, 14% की तेजी उम्मीद, आज चढ़ा शेयर9 सितंबर को खुला था आईपीओ Taurian MPS रिटेल निवेशकों के लिए 16 सितंबर को खुला था। कंपनी के आईपीओ पर निवेशकों के पास 11 सितंबर तक दांव लगाने का मौका था। इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 162 रुपये से 171 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी ने 800 शेयरों का एक लॉट बनाया था। लेकिन एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1600 शेयरों पर एक साथ दांव लगाना था। जिसकी वजह मिन...