नई दिल्ली, जनवरी 7 -- Indian gas exchange ipo: प्राकृतिक गैस के लिए ऑनलाइन डिलीवरी आधारित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म इंडियन गैस एक्सचेंज यानी IGX इस साल दिसंबर तक आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) ला सकता है। इसके निदेशक और सीईओ, राजेश कुमार मेदिरत्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। बता दें कि इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) की IGX में 47 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसे घटाकर 25 प्रतिशत करना है।क्या कहा कंपनी के सीईओ ने मेदिरत्ता ने कहा कि इस आईपीओ को वर्ष 2025 में लाया जाना था, लेकिन हमने एक साल का समय-विस्तार मांगा है। अब यह दिसंबर 2026 से पहले होने की संभावना है। आईपीओ के लिए जरूरी दस्तावेज 2026 की दूसरी तिमाही में पूंजी बाजार नियामक, सेबी के पास जमा किए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि शेयर बिक्री में 22 प्रतिशत तक इक्विटी शेयर की पेशकश किए जाने क...