नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- Muhurat Trading 2025: भारतीय शेयर बाजारों में दिवाली के अवसर पर होने वाली 'मुहूर्त ट्रेडिंग' इस बार कुछ अलग अंदाज में देखने को मिलेगी। जहां हर साल यह स्पेशल ट्रेडिंग सेशन शाम के समय (लगभग 6 से 7 बजे के बीच) आयोजित होता था, वहीं इस बार यह दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा। यह बदलाव विक्रमी संवत 2082 की शुरुआत को चिह्नित करने वाले इस शुभ अवसर को ऐतिहासिक बना रहा है।क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग? मुहूर्त ट्रेडिंग दिवाली के दिन, लक्ष्मी पूजन के अवसर पर आयोजित एक घंटे का विशेष ट्रेडिंग सत्र होता है। इसे हिंदू नववर्ष की वित्तीय शुरुआत माना जाता है। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) नियमित कारोबार के लिए बंद रहते हैं, लेकिन एक घंटे के लिए यह प्रतीकात्मक ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया जाता है। हालांकि इस दौर...