नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Stock Market Latest News: शेयर बाजार अक्टूबर के बाद से लगातार निराश कर रहा है। कोविड के बाद पहली बार शेयर बाजार लगातार नुकसान करा रहा है। अगर कोविड के कारण हुई गिरावट को छोड़ दिया जाए तो पिछले 10 सालों में दूसरी सबसे बड़ी गिरावट देखी जा रही है। बीते सोमवार को कमजोर ग्लोबल रुझानों के बीच आईटी और तेल एवं गैस शेयरों में भारी बिकवाली के बीच प्रमुख शेयर इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 824 अंक से अधिक टूटकर सात माह के निचले स्तर पर आ गया था। दूसरी ओर 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 263.05 अंक या 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ छह जून, 2024 के बाद पहली बार 23,000 अंक के स्तर से नीचे आया। इस बीच, मशहूर बुक Rich Dad Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने शेयर बाजार को लेकर एक डरानी वाली भविष्यवाणी कर दी है। उनका कहना है कि फरवरी में शेयर मार्...