नोएडा, दिसम्बर 4 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर आर्किटेक्ट से 12 करोड़ रुपये ठग लिए। जालसाजों के संपर्क में 17 दिन तक रहे पीड़ित ने कुल नौ बार में रुपये ट्रांसफर किए। साइबर अपराध थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-47 में रहने वाले इंद्रपाल चौहान ने पुलिस को बताया कि वह आर्किटेक्ट हैं। सेक्टर-3 में उनकी कंपनी है, जिसमें काफी लोग काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 17 अक्तूबर को उनके व्हाट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने शेयर बाजार में निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जालसाजों ने उन्हें क्यारा शर्मा नामक महिला से संपर्क कराया। कथित महिला ने पीड़ित को एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर जोड़ लिया। ग्रुप पर बड़ी संख्या में लोग जुड़े थे। ग्रुप के सदस्य नि...