नई दिल्ली, मार्च 1 -- Stock Market News: शेयर बाजार इस समय गिरावट के दर्द से कराह रहा है। निफ्टी50 लगातार 5वें महीने गिरावट के साथ बंद हुआ। 1996 के बाद पहली बार ऐसा बुरा दौर निफ्टी ने देखा। यानी 29 साल के बाद फिर से वह कठिन समय निवेशकों के सामने आकर खड़ा हो गया है। जिस हिसाब से FPI के द्वारा शेयरों की बिक्री की जा रही है और वैश्विक स्तर पर हलचल मची हुई है उससे साफ लग रहा है कि आने वाला दौर भी अभी और बुरा होगा।सितंबर से 15% टूट चुका है निफ्टी कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे, यूएस टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों के द्वारा की जा रही निकासी ने निफ्टी को सितंबर तिमाही के उच्चतम स्तर 15 प्रतिशत नीचे ढकेल दिया है। इस गिरावट की वजह से निवेशकों को 1 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है। यह भी पढ़ें- सुजलॉन एनर्जी के शेयर 2 दिन में ...