कानपुर, जनवरी 9 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता । अमेरिका में प्रस्तावित "बाइपार्टीसन रूस प्रतिबंध बिल" को लेकर वैश्विक स्तर पर बढ़ी अनिश्चितता का असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ दिखने लगा है। मौजूदा कारोबारी सप्ताह में लगातार चौथे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, जिससे शहर के निवेशकों के पोर्टफोलियो में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की कमी आने का अनुमान है। गुरुवार को क्लोजिंग के समय सेंसेक्स 780.18 अंक टूटकर 84,180.96 और निफ्टी 263.90 अंक गिरकर 25,876.85 के स्तर पर बंद हुआ। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। केश्री ब्रोकिंग के को-फाउंडर राजीव सिंह का कहना है कि अफवाहों से बचें और घबराहट में फैसले न लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...