नई दिल्ली, फरवरी 11 -- Stock market update: सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को एक बार फिर शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूट गया और यह 77,100 अंक से नीचे आ गया। निफ्टी की भी रफ्तार सुस्त थी और यह लाल निशान पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की गिरावट 50 अंक तक पहुंच गई। इस दौरान भारतीय करेंसी रुपया रिकवरी मोड में नजर आया। 31 जनवरी के बाद पहली बार रुपया 87 प्रति डॉलर से ऊपर चढ़ा। बता दें कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को पांच पैसे चढ़कर 87.45 पर बंद हुआ।सोमवार को बाजार का हाल बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 548.39 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक सप्ताह के निचले स्तर 77,311.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 753.3 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्...