नई दिल्ली, मार्च 5 -- Indian stock market: भारतीय शेयर बाजार की कई दिन की गिरावट पर ब्रेक लग गया है। बाजार में बुधवार को जोरदार तेजी आई और दोनों मानक लंबी छलांग लगा गए। बीएसई सेंसेक्स जहां 740 अंक चढ़ गया, वहीं एनएसई निफ्टी में 10 दिन से जारी गिरावट पर विराम लगा। बाजार के इस बदले हुए माहौल की वजह क्या है, आइए जान लेते हैं।बाजार में तेजी के कारण शेयर बाजार विशेषज्ञों का मानना ​​है कि भारतीय शेयर बाजार में बढ़त शॉर्ट-कवरिंग के कारण हो सकती है, क्योंकि निवेशकों, खासकर एफआईआई ने भारतीय शेयरों में भारी शॉर्ट पोजीशन रखी है। प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर ने कहा-यह एक राहत रैली हो सकती है। अमेरिकी डॉलर की दरों में गिरावट के बाद एफआईआई शॉर्ट-कवरिंग कर सकते हैं। अमेरिकी मुद्रा दिसंबर 2024 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर प...