नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- Raghuram Rajan: पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन का मानना है कि भारत का शेयर बाजार एक बार फिर मजबूती पकड़ेगा, बशर्ते भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील फाइनल हो जाए। उन्होंने कहा कि फिलहाल टैरिफ काफी ज्यादा हैं और इन्हें कम किया जाना चाहिए। राजन के मुताबिक, भारत पर लगने वाले टैरिफ 10 से 20 फीसदी के बीच होने चाहिए, जो दुनिया के दूसरे देशों के बराबर हों। उन्होंने CA कुशल लोढ़ा से बातचीत में कहा कि अभी भारतीय बाजार पर दबाव दिख रहा है, जबकि अमेरिकी बाजार में तेजी है, और इसकी बड़ी वजह AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर बनी उम्मीदें हैं।क्या है डिटेल रघुराम राजन ने टेक्नोलॉजी के उदाहरण से समझाया कि हर नई तकनीक के आने पर पहले जबरदस्त उत्साह बनता है, लेकिन शुरुआत में वह उम्मीदें पूरी नहीं होतीं। बाद में वही तकनीक असली असर द...