मेरठ, दिसम्बर 2 -- शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा का लालच देकर साइबर ठगों ने एक युवक से 80 हजार रुपये ठग लिए। युवक ने जब रकम वापस मांगी तो उससे तीन लाख रुपये की और मांग की गई। पीड़ित ने रेलवे रोड थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आनंदपुरी निवासी लव जैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया एक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर ट्रेडिंग से संबंधित जानकारी साझा की जाती है। ग्रुप में शामिल होने पर मुनाफा देकर उनका विश्वास जीत लिया। आरोपियों ने एक कंपनी का आइपीओ बहुत कम कीमत पर लांच की बात कह 260 प्रतिशत मुनाफा कमाने का लालच दिया। आरोपियों ने उन्हें 8648 शेयर आवंटित किए। रकम जमा नहीं करने पर आरोपियों ने पहले से जमा किए गए 60 हजार रुपये ब्लाक कर दिए। आरोपी ने उसने तीन लाख रुपये मांगे तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद उनसे ब...