गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति से जालसाजों ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 97 हजार रुपये ठग लिए। वैशाली सेक्टर-3 निवासी सुनील कुमार मंडल ने बताया कि 31 मई को उन्हें व्हाट्सऐप पर घर बैठे कमाई का मैसेज मिला था। संपर्क करने पर उन्हें टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ा और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कई बार में 97 हजार रुपये जमा करा लिए। रिटर्न मांगने पर उनसे और रकम मांगी गई, जिसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित की शिकायत साइबर सेल की जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...