गाज़ियाबाद, सितम्बर 28 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर इंदिरापुरम निवासी व्यक्ति से 32 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने ऑनलाइन मुनाफा दर्शाकर पीड़ित को जाल में फंसाया और फिर मोटी रकम ट्रांसफर करा ली। ठगी के संबंध में पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के वैभवखंड स्थित आम्रपाली रॉयल सोसाइटी में रहने वाले आलोक भटनागर का कहना है कि चार जुलाई 2025 को फेसबुक पर रील्स देखते हुए उन्होंने एक व्हॉट्सऐप ग्रुप का विज्ञापन देखा। प्रेमजी इन्वेस्ट नाम के व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए उन्होंने निवेश में रूचि दिखाई तो उन्हें ग्रुप में शामिल कर लिया गया। इसके बाद ग्रुप एडमिन तन्वी देशपांडे और अन्य एडमिन ने उन्हें निवेश की विशेषताओं और लाभों के बा...