गाज़ियाबाद, अक्टूबर 7 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर चार्टर्ड अकाउंटेंट से 29.12 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने शुरूआत में निवेश पर पीड़ित को ऑनलाइन मुनाफा दर्शाया और फिर निवेश के नाम पर मोटी रकम ट्रांसफर करा ली। ठगी के संबंध में पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। वैशाली के क्लाउड-नौ में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट अनूप कुमार प्रसाद ने बताया कि उन्हें 17 अगस्त 2025 को एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में शामिल निधि अग्रवाल और धीरज रेली बताने वाले लोगों ने उनसे शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया। पीड़ित के मुताबिक 19 अगस्त से पांच सितंबर के बीच विभिन्न खातों में आरटीजीएस और एनईएफटी के माध्यम से कुल 29.11 लाख रुपये का निवेश किया। पीड़ित का कहना है कि जिन ...