गाज़ियाबाद, जून 6 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर शक्तिखंड-तीन में रहने वाले व्यक्ति से साढ़े 30 लाख रुपये ठग लिए। ठगी का पता लगने पर पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। इंदिरापुरम के शक्तिखंड-तीन में रहने वाले दीपांशु भाटिया का कहना है कि 12 फरवरी को टेलीग्राम के माध्यम से प्रीति शर्मा और अनामिका नाम की महिला ने उनसे संपर्क किया। दोनों ने खुद को एक निवेश फर्म का कर्मचारी बताया और निवेश करने पर 30 से 40 फीसदी दैनिक लाभ के साथ सर्किट स्टॉक में ट्रेडिंग पर 20 फीसदी उच्च रिटर्न देने का दावा किया। दीपांशु भाटिया के मुताबिक दोनों ने उन्हें गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउन लोड करने तथा स्प्रीडैक्स ग्लोबल लिमिटेट वेबसाइट पर केवाईसी ...