गाज़ियाबाद, जून 13 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग का मुनाफा देकर चंद्रपुरी निवासी अधिवक्ता से 60 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने जाल में फंसाने के लिए शुरूआत में रकम वापस भी लौटाई और धीरे-धीरे करके मोटी रकम ट्रांसफर करा ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिहानी गेट थानाक्षेत्र के चंद्रपुरी निवासी प्रशांत सक्सेना पेशे से अधिवक्ता हैं। साइबर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में उन्होंने हवाला दिया है कि उन्होंने फेसबुक पर शेयर ट्रेडिंग से जुड़ा विज्ञापन देखा। उस पर प्रतिक्रिया देने पर सनाया सक्सेना नाम की महिला ने उनसे संपर्क किया। उसने खुद को मुंबई निवासी और आयरन एफएक्स ट्रे़डिंग कंपनी में कार्यरत बताया। उसने ऊंचे रिटर्न का दावा कर उन्हें कंपनी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। प्रशांत सक्...