गाज़ियाबाद, मई 28 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर शालीमार एक्सटेंशन निवासी व्यक्ति से आठ लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने ऑनलाइन मुनाफा दर्शाकर जाल में फंसाया और मोटी रकम ट्रांसफर करा ली। ठगी के संबंध में पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। साहिबाबाद थानाक्षेत्र के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन में रहने वाले ललित वर्मा का कहना है कि इशिता पॉल नाम की लड़की ने उन्हें व्हॉट्सऐप पर संदेश भेजा। उसने बताया कि वह जिरोधा निवेश में काम कर रही है। वह दैनिक आधार पर 20 फीसदी स्टॉक खरीद रहे हैं और 15 से 20 फीसदी लाख कमा रहे हैं। मुनाफे का हवाला देते हुए इशिता पॉल ने कहा कि वह क्यू-फोर निवेश धर्मा कैपिटल नाम के उनके ट्रेडिंग ऐप में केवाईसी कर सकते हैं और निवेश करके मोटा पैसा कमा सकते हैं। ललित वर्मा का कहना है कि...