गाज़ियाबाद, फरवरी 23 -- गाजियाबाद। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को ट्रेडिंग खाता खुलकर शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा देकर 18.69 लाख रुपये ठग लिए। शातिरों ने कई खातों में रकम ट्रांसफर की। ठगी का ऐहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, श्याम पार्क एक्सटेंशन के रहने वाले नवीत राज ने शिकायत दी है कि छह जनवरी को उनके मोबाइल पर राहुल पटेल नामक व्यक्ति ने फोन किया। उसने कहा कि उनकी कंपनी शेयर मार्केट में सलाह देने का काम करती है, जिससे लोगों को बड़ा मुनाफा होता है। इसके बदले कंपनी केवल 20 फीसदी कमीशन लेती है। फिर शातिर राहुल पटेल ने अपना सीनियर बताकर अजय पटेल नाम के व्यक्ति से बात कराने की बात कही। नौ जनवरी की दोपहर करीब 2.27 बजे अजय पटेल नाम के व्यक्ति ने व्हाट्सएप फोन किया और अपनी बातों ...