लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, संवाददाता साइबर जालसाजों ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर तीन लोगों से करीब चार लाख 60 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ितों ने गोमतीनगर, सुशांत गोल्फ सिटी और पारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। विवेकखंड निवासी नलिनी सिंह के मुताबिक बीते 22 अप्रैल को उन्हें यूएसएल ई 2 नाम के व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ गया था। ग्रुप की असिस्टेंट मिस मार्गों ने उन्हें यूपी स्टॉक मोबाइल एप डाउनलोड कराया। फिर नलिनी मुताबिक 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 1.27 लाख शेयर में लगा दिए। नलिनी ने जब मुनाफे की रकम निकालनी चाही तो उन्हें ग्रुप से निकाल दिया गया। उधर, सुशांत गोल्फ सिटी के स्वास्तिका कॉलोनी निवासी जिकेश उपाध्याय से निवेश के नाम पर 1.50 लाख और पारा के नरपत खेड़ा निवासी विजय सिंह से शेयर के नाम पर 1.82 लाख की ठगी हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान क...