देहरादून, मई 21 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने दून के एक व्यक्ति से 8.31 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित रविंद्र सिंह बुमराह निवासी एमडीडीए कॉलोनी, आईएसबीटी की शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली में साइबर ठगी का केस दर्ज किया गया है। रविंद्र सिंह ने शिकायत में कहा कि 26 जनवरी को उन्होंने लिंक्डइन पर शेयरखान कंपनी का एक विज्ञापन देखा। जिसमें निवेश के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने विकल्प था। इसके जरिए वह व्हाट्सएप पर एक ग्रुप में जुड़ गए। ग्रुप में करीब 150 लोग शामिल थे। ग्रुप के एडमिन मधुसूदन ने निवेश के लिए प्रेरित किया। वह और उसकी सहायक नीशा बसु लगातार ग्रुप में निवेश के टिप्स देते। इनके टिप्स पर कमाई के झांसे में आकर रविंद्र ने 10 फरवरी से 26 मार्च 2025 तक विभिन्न तारीखों में कुल 8.31 लाख रुपये ...