लखनऊ, जून 28 -- लखनऊ, संवाददाता। शेयर और आईपीओ में किए गए निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक करोड़ रुपये ऐंठ लिए। आरोपितों ने टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों को जोड़ा था। पीड़ितों ने साइबर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गोमतीनगर शारदा अपार्टमेंट निवासी एनआर चंद्रमणि (63) के व्हाट्सएप पर अप्रैल माह में थोराट नाम की महिला ने मैसेज किया। जो यूपी स्टॉक्स फाइनेंशियल सर्विस से जुड़ी थी। आरोपित ने बताया कि उनकी फर्म के जरिए शेयर ट्रेडिंग में किए गए निवेश पर कम वक्त में मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके बाद थोराट ने चंद्रमणि को कई स्क्रीनशॉट भेजे। जिसमें फर्म के साथ जुड़े लोगों को मुनाफा होने का दावा किया गया था। बातों में फंस कर चंद्रमणि ने करीब दस लाख रुपये लगाए। एप देखने पर पता चला कि दस लाख बढ़ कर 49 लाख हो गए ह...