लखनऊ, जून 20 -- लखनऊ, संवाददाता। सोशल मीडिया के जरिए शेयर ट्रेडिंग और टॉस्क पूरा करने के नाम पर तीन लोगों से 31 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। ठगों ने भरोसा हासिल करने के लिए शुरुआत में कुछ रुपये भी पीड़ितों के अकाउंट में भेजे थे। प्राइवेट बैंक के नाम से बनाए गए शेयर ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ कर अर्जुनगंज निवासी प्रमोद कुमार से आठ लाख 21 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोपितों ने कोटक महिंद्रा बैंक के नाम से ग्रुप बनाया था। शुरूआत में पीड़ित ने छह लाख 40 हजार रुपये लगाए। जिसमें से करीब एक लाख 15 हजार रुपये उन्हें वापस मिले। वहीं, दोबारा से कॉल कर करीब ढाई लाख रुपये और लिए गए। इसके बाद एक महिला ने कॉल कर प्रतिदिन 200 प्रतिशत मुनाफा दिलाने की बात कही। जिस पर प्रमोद को संदेह हुआ। छानबीन करने पर साइबर ठगी किए जाने का पता चला। वहीं, त्रिवेणीनगर द्व...