अलीगढ़, अगस्त 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइन क्षेत्र के एक हार्डवेयर व्यापारी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 33.10 लाख रुपये की ठगी हो गई। व्यापारी फेसबुक पर एक ऐड के माध्यम से एक ग्रुप से जुड़े थे। वहां निवेश करने के दौरान उन्हें 4.65 करोड़ रुपये का मुनाफा तक दर्शा दिया। लेकिन, रुपये निकालना चाहा तो और रुपये निवेश करने की बात कही। मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। दोदपुर स्थित मुजम्मिल कांप्लेक्स निवासी व्यापारी खान सुहेल जफर के अनुसार आठ जुलाई को फेसबुक पर एक शेयर ट्रेडिंग एड का पेज मिला। क्लिक करके उस पर डिटेल भर दी। इसके बाद वे एक व्हॉट्सएप ग्रुप में जुड़ गए। उसमें लोग शेयर ट्रेडिंग से होने वाले मुनाफे के स्क्रीनशॉट्स शेयर करने लगे। फिर ग्रुप में एक आनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक आया, जिसे सुहे...