गाज़ियाबाद, अप्रैल 8 -- गाजियाबाद। साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर राजनगर एक्सटेंशन निवासी व्यक्ति से 86 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने नंदग्राम थाने में शिकायत दी तो साइबर सेल ने 50 हजार की रकम फ्रीज करा दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर ठगों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडीपी ग्रैंड सवाना सोसाइटी में रहने वाले विश्वास भट्ट का कहना है कि साइबर अपराधियों ने उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया। इसके बाद उन्होंने आरोपियों के बताए अनुसार यूपीआई के माध्यम से कई बार में 86 हजार 654 रुपए की रकम निवेश कर दी। लेकिन जैसे ही उन्हें ठगी का पता चला तो उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद साइबर सेल ने 50 हजार की रकम फ्रीज करा दी। एसीपी ...