रुद्रपुर, अप्रैल 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कथित इंग्लैंड की ट्रेडिंग कंपनी के नाम से कॉल कर साइबर ठगों ने एक युवक से 7.59 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर शनिवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मूलरूप से बिचपुरी आगरा यूपी हाल सन सिटी फाजलपुर महरौला निवासी अजय पुत्र अशोक कुमार यादव ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 26 मार्च को उनके व्हाट्सऐप पर एक युवती का कॉल आया। कॉलर ने अपना नाम आरोशी ठक्कर निवासी गांधीनगर गुजरात बताया था। इसके बाद कॉलर ने उनसे कहा कि वह इंग्लैंड में एक शेयर मार्किटिंग कंपनी में एचआर के पद पर तैनात है। शेयर ट्रेडिंग कर वह अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके बाद उनको व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ट्रेडिंग की जानकारी दी गई। इस पर विश्वास कर उन्होंने ट्रेडिंग करने के लिए हामी भार दी। इसके बाद ट्रेडिंग करने के लि...