मेरठ, जून 4 -- मेरठ। शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के बहाने साइबर ठग ने युवक से 1.39 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। हर इंवेस्ट पर रसीद भी उपलब्ध कराई गई। पीड़ित ने साक्ष्य के साथ साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस खाते की डिटेल्स खंगाल रही है। दिल्ली रोड मानसरोवर गार्डन निवासी युवक ने बताया कि उसके द्वारा ऑनलाइन मेट्रिमोनियल में पंजीकरण कराया गया है। अगस्त 2024 में उसके मोबाइल पर युवराज यादव नाम के शख्स का फोन आया। उसने बताया कि वह ऑनलाइन मेट्रिमोनियल से बात कर रहा है। उसने उसका प्रोफाइल देखा है। इसके बाद समय-समय पर उससे बातचीत शुरु हो गई। 12 अक्टूबर, 2024 को युवराज यादव ने शेयर ट्रेडिंग से कम समय में ज्यादा मुनाफा दिलाने की बात कही। उसने महज 500 रुपये से इसकी शुरुआत कराई, जिस कारण उसे जरा भी शक नहीं हुआ। हर रकम पर मुनाफा मिलना शु...