गाज़ियाबाद, अक्टूबर 29 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर महिला समेत दो लोगों से एक करोड़ से ज्यादा की रकम ठग ली। जालसाजों ने ऑनलाइन मुनाफा दर्शाकर पीड़ितों को जाल में फंसाया और फिर मोटी रकम ट्रांसफर करा ली। पीड़ितों की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामलों की जांच शुरू कर दी है। कौशांबी स्थित सुपरटेक रमेश्वर ऑर्किड्स सोसाइटी में रहने वाली एन.वी. गीथा ने साइबर थाने में दी शिकायत में बताया कि वह शेयर मार्केट के बारे में ऑवलाइन जानकारी जुटा रही थीं। इसी दौरान फेसबुक पर उन्हें एक व्हॉट्सऐप ग्रुप का लिंक मिला। इसके बाद नेहा नैय्यर नाम की महिला ने खुद को नॉम्यूरक्स नाम की शेयर ट्रेडिंग कंपनी से बताते हुए उन्हें व्हॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया। इसके बाद उसने नॉम्यूरक्स नाम की मोबाइल ऐप के जरिये एक ह...