मेरठ, नवम्बर 12 -- मेरठ। शेयर बाजार में निवेश के बहाने मेरठ के पांच लोगों से साइबर अपराधियों ने करीब 46 लाख रुपये की रकम हड़प ली। तमाम मामलों में शिकायत पर पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए हैं। मेरठ साइबर टीम ने अपराधियों के बैंक खातों को सीज कराया है। रकम रिकवरी के लिए टीम को लगाया गया है। घटना 1 : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर सात लाख की धोखाधड़ी शास्त्रीनगर सेक्टर-11 निवासी महिला शेयर बाजार में निवेश करती है। कुछ दिन पहले एसएमसी एलीट वेल्थ एंड सिक्योरिटीज ग्रुप नाम से व्हाट्सएप ग्रुप में महिला का नंबर शामिल किया गया। ग्रुप एडमिन की ओर से शुरूआत में कुछ निवेश के टिप्स दिए गए, जिससे महिला को फायदा हुआ। बड़ा मुनाफा दिलाने के बहाने 6 लाख रुपये हड़प लिए गए। मुकदमा साइबर थाने में दर्ज किया गया है। घटना 2 : मोदीपुरम की महिला को लिंक भेजकर 6.50 हड़पे मोदीपु...