लखनऊ, जुलाई 8 -- साइबर जालसाजों ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश और दोगुना मुनाफे का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने दो व्यवसायी से सवा करोड़ रुपये ठग लिए। दोनों पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना ब्रजेश कुमार यादव के मुताबिक बीकेटी चंद्रिका विहार कॉलोनी फेस थ्री के रहने वाली रंजू कुशवाहा ने मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि 20 मई को उनके पति को व्हाट्सएप ग्रुप वीआईपी ए7 इंडियन स्टॉक मार्केट फ्रंटियर ग्रुप से जोड़ा गया। इसके बाद ग्रुप पर अनवी, जयकुमार वर्मा समेत कई अन्य नाम के लोगों ने निवेश से संबधित स्कीम बताई। अमंसा ग्रुप सर्विस डिपार्टमेंट के नाम से एक एप भेजकर डाउनलोड कराया। शेयर के नाम पर 52.45 रुपये जमा कराए। एक करोड़ रुपये दिखाई दिए। रुपये निकालने का प्रयास किया तो 20 फीसद टैक्स की मांग ...