गाज़ियाबाद, फरवरी 19 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे और घर बैठे कमाई का झांसा देकर दो लोगों से 23 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने शुरूआत में ऑनलाइन मुनाफा दर्शाकर पीड़ितों को जाल में फंसाया और फिर मोटी रकम ट्रांसफर करा ली। पीड़ितों ने अपने पैसे वापस मांगे तो जालसाजों ने नियम व शर्तें बताते हुए और रकम ट्रांसफर करने की मांग की। ठगी का पता लगने पर पीड़ितों ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि बैंक खातों और मोबाइल नंबर के आधार पर जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। वैशाली सेक्टर-तीन में रहने वाले गिरीश मालवीय का कहना है कि उन्होंने इंस्टाग्राम के एक लिंक के द्वारा आदित्य बिरला डिस्कशन क्लब नाम का व्हॉट्सऐप ग्रुप ज्वाइन किया था। ग्रुप में शेयर मार्केट के संबंध में जानकारी दी गई। ग्रुप के...