नई दिल्ली, फरवरी 20 -- Stock Split: सिरेमिक कंपनी वेसुवियस इंडिया लिमिटेड के शेयरों (Vesuvius India Ltd) में आज गुरुवार को गजब की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज करीबन 8% तक चढ़कर 3892.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड मेंबर स्टॉक स्प्लिट पर विचार करेगी। बता दें कि पिछले साल सितंबर में पहुंचे 5,999 रुपये के अपने लाइफ टाइम हाई से स्टॉक में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है। छह महीने में इसमें 30% तक की गिरावट देखी गई है। इस साल भी अब तक यह शेयर 20% तक टूट चुका है।कंपनी ने क्या कहा? वेसुवियस इंडिया ने ऐलान किया कि उसके बोर्ड मेंबर स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 26 फरवरी को बैठक करेगा। इसके अलावा, शेयर विभाजन के साथ-साथ निदेशक मंडल अपने शेयरधारकों को डिव...