नई दिल्ली, मार्च 20 -- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने बुधवार को पूर्व टेलीविजन एंकर हेमंत घई और उनके परिवार के सदस्यों को नियामकीय मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए प्रतिभूति बाजार से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया। इस बैन के अलावा सेबी ने हेमंत घई और उनकी पत्नी जया घई को 6.16 करोड़ रुपये की अवैध कमाई ब्याज के साथ लौटाने का भी निर्देश दिया है। ब्याज की गणना 31 मार्च, 2020 से अंतरिम आदेश की तारीख तक सालाना 12 प्रतिशत की दर से की जाएगी। इसके अलावा बाजार नियामक ने हेमंत घई और जया घई पर 50-50 लाख रुपये, एमएएस कंसल्टेंसी सर्विस पर 30 लाख रुपये और वित्तीय सेवा कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। लाइव मिंट के मुताबिक सेबी ने 2021 में घई परिवार की जांच शुरू की थी, जिसमें हेमंत ...