पटना, दिसम्बर 21 -- शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य, संगीत एवं नाट्य प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि आर्यभट्ट सहोदया के मुख्य संरक्षक डॉ. सीबी सिंह और सीआईएमपी के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी कुमोद कुमार ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की। विद्यालय की निदेशिका मीरा सिन्हा ने इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। वहीं प्राचार्या जायसा पीजे ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...