नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- फिल्ममेकर फराह खान के कुकिंग व्लॉग में अक्सर सेलेब्स और जाने-माने चेहरे अपनी जिंदगी के दिलचस्प किस्से सुनाते हैं। इस बार कुकिंग रिएलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' के जज शेफ हरपाल सिंह सोखी ने अपने किस्से सुनाए। उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपने करियर की शुरुआत से लेकर पत्नी अपर्णा संग अपनी लव स्टोरी तक, सबकुछ शेयर किया।कैसे बने शेफ? फराह खान ने शेफ हरपाल सिंह सोखी से पूछा, 'आप वेस्ट बंगाल से आकर शेफ कैसे बन गए?' शेफ हरपाल सिंह सोखी ने कहा, 'मैं सबसे छोटा था अपने परिवार में। हमारे एक पड़ोसी थे। उन्होंने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की और फिर उनकी नौकरी लग गई। वह जब भी वापस आते सूट-बूत में आते। हम बड़े इम्प्रेस हो गए। हमें लगा ये कुछ तो सही कर रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'फिर भाई ने कहा तू भी होटल मैनेजमेंट कर ले, वेटर बन जाएगा। जब कॉ...