नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- आजकल बालों का रूखापन, फ्रिज और बेजानपन एक आम समस्या बन चुका है। महंगे कंडीशनर तुरंत असर तो दिखाते हैं, लेकिन लंबे समय में बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घर पर बने नेचुरल हेयर कंडीशनर एक सुरक्षित और असरदार विकल्प साबित होते हैं। शेफ स्नेहा सिंघी द्वारा सुझाया गया यह होममेड हेयर कंडीशनर पूरी तरह प्राकृतिक सामग्री से तैयार किया जाता है। इसमें इस्तेमाल की गई भिंडी, एलोवेरा, फ्लैक्स सीड्स और चावल बालों को गहराई से कंडीशन करते हैं। भिंडी और फ्लैक्स सीड्स से निकलने वाला नेचुरल जेल बालों पर एक स्मूद कोटिंग बनाता है जिससे बाल उलझते नहीं हैं और सॉफ्ट महसूस होते हैं। एलोवेरा स्कैल्प को हाइड्रेट करता है, जबकि चावल बालों में नेचुरल शाइन लाने में मदद करता है। नियमित इस्तेमाल से बाल ज्यादा मैनेजेबल और हेल्दी दिखने ल...