धनबाद, जून 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बेरोजगार युवाओं के लिए 20 जून को अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़ में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन होगा। निजी क्षेत्र की 25 कंपनियों ने रोजगार मेले में 1324 वैकेंसी की घोषणा की है। इनमें लड़कों के लिए 945 व लड़कियों के लिए 379 पद हैं। मेले में नौ हजार रुपए प्रति माह से लेकर 35 हजार तक की नौकरी मिलेगी। महत्वपूर्ण यह है कि धनबाद की कई स्थानीय कंपनियों व संस्थानों में भी बहाली होगी। इनमें मैट्रिक, इंटर से लेकर अन्य उच्चतर योग्यताधारी युवाओं को मौका मिलेगा। स्थानीय होटलों में वेटर, शेफ, स्टोरकीपर, स्टाफ कूक, फ्रंट ऑफिस एसोसिएट व लेक्चरर समेत अन्य पद शामिल हैं। जानकारों का कहना है कि स्थानीय होटल में बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट योग्यताधारी व आठ से 10 वर्ष का अनुभव रखने वाले प्रोफेशनल शेफ को 30 से 35...