लखनऊ, जुलाई 11 -- स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन (शेफ) ने शुक्रवार को यूपी संगीत नाटक अकादमी में अपने हिंदी युवा नाट्य महोत्सव युवा मंच का आयोजन किया। शेफ के छात्रों ने चार नाटकों के जरिए सामाजिक मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। गोमती नगर के संगीत नाटक अकादमी में शेफ के चार स्कूलों के 50 से अधिक छात्रों ने नदी प्यासी थी (धर्मवीर भारती), हर क्षण विदा (नरेश सक्सेना), रानी लक्ष्मीबाई (डॉ. वृंदावन लाल वर्मा) और छोटे मुंह बड़ी बात (जयवर्धन) जैसे चार बेहतरीन नाटकों का उत्साहपूर्वक मंचन किया, जिसका शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने आनंद उठाया। हर दो साल में आयोजित युवामंच में डॉ. उर्वशी साहनी की ओर से स्थापित शेफ की एक पहल है, जिसके दो उद्देश्य हैं। पहला रंगमंच के जरिए छात्रों का आत्मविश्वास और उनकी रचनात्मकता विकसित ...