धनबाद, नवम्बर 24 -- पंचेत, प्रतिनिधि। शेफ के तहत शिफ्ट में ड्यूटी करने और हाजरी बनाने के लिए प्रबंधन द्वारा जारी किया गया आदेश के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कोलियरी मजदूरों ने बीसीसीएल सीवी एरिया बारह के दहीबाड़ी ओसीपी कार्यालय के समक्ष सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आदेश को वापस लेने की मांग की। लायकडीह कार्यालय में मोर्चा ने प्रबंधन के वार्ता सकारात्मक वार्ता किया। प्रबंधन की ओर से देवाशीष चक्रवर्ती, चिरंजीव मुखर्जी, समिरन मुखर्जी ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। कहा कि पूर्व की तरह मजदूर ड्यूटी करेंगे। किसी का हाजरी नहीं छूटने की बात कही। मोर्चा ने कहा कि दहीबाड़ी कोलियरी के भविष्य और मजदूरों की समस्या को लेकर जीएम के साथ बैठक की जाएगी। कहा कि शेप का भय दिखाकर प्रबंधन फरमान जारी कर दिया है...