उरई, नवम्बर 1 -- कोंच। 29 अक्टूबर की रात होटल आशीर्वाद में शेफ महेश की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत की असल वजह तीन दिन बाद भी सामने नहीं आई। पुलिस इलैक्ट्रोनिक फोरेंसिक जांच और पत्नी के सदमे में होने से बयान दर्ज नहीं कर पाई। इससे अभी भी शेफ मर्डर केस अनसुलझी गुत्थी बना है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति देवेन्द्र निरंजन और बेटे हिमांशु निरंजन और बाउंसर सुमित पर होटल में शेफ महेश की गोली मारकर हत्या का आरोप लगा है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर तीनों पर रिपोर्ट दर्ज है। लेकिन मामला इलैक्ट्रोनिक फोरेंसिक जांच टीम का किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना और पत्नी के बयान न होने से तीन दिन बाद भी जैसे का तैसा है। जिसे लेकर पुलिस खुद पशोपेश में है और किसी भी ठोस नतीजे पर अभी तक नहीं पहुंच पाई है। --- होटल शेफ के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब कोंच। ...