नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अगले महीने से शुरू हो रही है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के स्टैंड इन कैप्टन स्टीव स्मिथ शेफील्ड शील्ड में खेल रहे हैं। एशेज सीरीज से पहले वह डोमेस्टिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दमदार लय में नजर आए हैं। स्टीव स्मिथ ने घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए दमदार शतक जड़ा है। इस तरह कहा जा सकता है कि स्टीव स्मिथ की एशेज सीरीज की तैयारी धाकड़ है। कुछ और मैच भी वे न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उनके सामने मार्नस लाबुशेन वाली टीम थी। स्टीव स्मिथ क्वींसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड के इस मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने 176 गेंदों का सामना किया। 20 चौके और एक छक्का अपनी 118 रनों की पारी में उन्होंने जड़ा। उनका स्ट्राइक रेट 67.05 ...