नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद फ्लॉप रही थीं। हालांकि, शेफाली रविवार को फाइनल में अलग ही टच में नजर आईं। उन्होंने नवी मुंबई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने स्मृति मंधाना (58 गेंदों में 45) के संग पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। शेफाली ने 78 गेंदों में 87 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल हैं। शेफाली भले ही अपने पहले वनडे शतक से चूक गईं लेकिन उन्होंने एक जबर्दस्त इतिहास रच डाला। वह वर्ल्ड कप फाइनल में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय क्रिकेटर (महिला/पुरुष) बन गई हैं। 21 वर्षीय शेफाली ने पूनम राउत और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। वह भारत के लिए वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ...