नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर कब्जा कर लिया है। सीरीज के अभी तीन मैच ही हुए हैं और तीनों मैच टीम इंडिया ने जीत लिए हैं। इस तरह सीरीज में अजेय बढ़त मेजबान टीम ने बना ली है। त्रिवेंद्रम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस मैच में गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा का जलवा देखने को मिला था, लेकिन बल्लेबाजी में ओपनर शेफाली वर्मा के बल्ले से कोहराम आया। उन्होंने अकेले दम पर टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत दिलाई। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कप्तान कौर का ये फैसला सही साबित भी हुआ था, क्योंकि श्रीलंका ...