नई दिल्ली, जुलाई 13 -- हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी T20I में आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का आखिरी मुकाबला 5 विकेट गंवाने के बावजूद टीम इंडिया इंग्लैंड में इतिहास रचने में कामयाब रही। भारत ने पिछला मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली थी। ऐसे में पांचवां मैच हारने के बावजूद यह सीरीज 3-2 से भारत के नाम रही। इसी के साथ टीम इंडिया इंग्लैंड की सरजमीं पर पहली बार 2 से अधिक मैचों की T20I सीरीज जीतने में कामयाब रही। पांचवें मुकाबले में शेफाली वर्मा ने तूफानी पारी खेली, मगर उनकी यह पारी टीम इंडिया के काम नहीं आ सकी। यह भी पढ़ें- दिन का अंत करने का एक.गिल-क्रॉली के बीच हुए विवाद पर साउदी का रिएक्शन टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली 15 गेंदों पर ...