नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- शेफाली वर्मा ने अगर ' गॉड्स प्लान' टैटू बनवाया तो महिला वनडे विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के बाद साबित हो गया कि वाकई ईश्वर ने उनके लिये कुछ अच्छा ही सोचकर रखा था। सच में ये दैवीय इच्छा ही तो थी कि जिस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल तक नहीं किया गया था वो संयोग से 2 नॉकआउट मैच खेलती है और फाइनल की सुपर स्टार साबित होती है। फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल के चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम में आई शेफाली फाइनल में अर्धशतक और दो विकेट से साथ 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहीं। मुंबई में अगस्त के महीने में भारत की विश्व कप टीम का ऐलान करते हुए पूर्व मुख्य चयनकर्ता नीतू डेविड ने मीडिया को आश्वासन दिया था कि 21 वर्ष की शेफाली के लिये रास्ते बंद नहीं हुए हैं। यह भी पढ़ें- जानती थी आ...