नई दिल्ली, जून 28 -- शेफाली जरीवाला के डेथ की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है बीती रात कार्डियक अरेस्ट के चलते एक्ट्रेस का निधन हो गया है। एंटरटेनमेंट जगत से कई सेलिब्रिटीज ने एक्ट्रेस की डेथ पर दुख जताया है। शेफाली के अचानक दुनिया को अलविदा कहने से इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। लेकिन क्या आप जानते हैं शेफाली बचपन से ही एक बीमारी की चपेट में थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी इस बीमारी के बारे में बात की थी और लोगों को जागरूक किया था। शेफाली को इस बीमारी ने घेरा हुआ था शेफाली को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। इस बारे में उन्होंने ईटाइम्स को को दिए एक इंटरव्यू में बताया था। एक्ट्रेस ने कहा था, "मुझे 15 साल की उम्र में मिर्गी का दौरा पड़ा था। मुझे याद है कि उस समय मुझ पर पढ़ाई में अच्छा करने का बहुत दबाव था। तनाव और चिंता से दौरे पड़ सकते हैं...